मरकच्चो (कोडरमा)। बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो के समीप लगाए गए लोक अदालत शिविर में जामु शाखा के 17 एवं मरकच्चो शाखा के 22 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि शिविर में 22 मामलो का निपटारा किया गया। इसमें लगभग रुपया 18 लाख की रिकवरी की गई। इस दौरान खाताधारकों को ऋण अदायगी में भारी छूट दी गयी। वहीं जामु शाखा के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि जामु शाखा का 17 मामला का निपटारा किया गया, जिसमें 10 लाख 50 हज़ार की रिकवरी की गयी।
शिविर में स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष जज रतन किशोर तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक विमल कांत झा, क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी नरेंद्र कुमार, आनन्द कुमार, मरकाच्चो शाखा के सौरभ कुमार सिन्हा, विक्रांत कुमार (ऋण अधिकारी) मनीष कुमार सिंह, गुज्जु कुमार, चन्द्रिका प्रसाद, चिंता कुमारी, बीसी गोपाल कुमार, हंसराज रजक, दशरथ यादव, समेत कई खाता धारक उपस्थित थे।