कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया की 83वीं एलबीए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के अध्यक्ष मेजर जनरल विशाल अग्रवाल ’सेना मेडल’ की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को विवेचित एवं अनुमोदित किया गया, जबकि आर्थिक, प्रशासनिक व अन्य कई तात्कालिक महत्त्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गयी। वहीं एलबीए अध्यक्ष ने विद्यालय व छात्रों के विकास के दृष्टिगत सभी प्रशासनिक और स्थानीय इकाइयों को एकनिष्ठ होकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत छात्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान सैनिक स्कूल तिलैया के पूर्व-छात्र एवं एलबीए के सदस्य एयर वाइस मार्शल राजीव रंजन ’वायु सेना मेडल’ एसीएएस ओपीएस एसपीएसीइ ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर पूर्व छात्र संगठन की ओर से सभी संभव सहयोग देने के लिए बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया। इस अवसर पर एलबीए चेयरमैन के साथ उपस्थित सदस्य कर्नल रमनजी झारखंड व बिहार सब एरिया, नयन कुमार जिला शिक्षा अधिकारी, वीरेंद्र गुप्त डिप्टी अकाउन्टन्ट कंट्रोलर, अनिल तिर्की एडिशनल कलेक्टर, अतुल सिंघल कार्यकारी अभियंता, रेनू ठाकुर अध्यापिका इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, डॉ. प्रसाद पासवान प्राचार्य नेतरहाट विद्यालय, विजय कुमार अभिभावक प्रतिनिधि, निशांत कुमार (प्रतिनिधि) सांसद व शिक्षा राज्य मंत्री, संजय कुमार डिप्टी अकाउन्टन्ट कंट्रोलर, को आतिथ्य गौरव प्रदान करते हुए भारतीय थल सेना अधिकारी प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर ने बैठक की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर लालनुन सियामा, अनंत श्रीवास्तव, मनोरंजन पाठक, वीके त्रिवेदी समेत प्रशासनिक संवर्ग मौजूद थे।