हजारीबाग: हजारीबाग के सिलवार स्थित जगन्नाथ पहाड़ी मंदिर के पास मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मंदिर के पुजारी विजय पांडेय का बेटा सुधांशु उर्फ धोनी (14 वर्ष) शामिल है ।वह सिलवार का ही रहनेवाला था। दूसरे मृतक का नाम अरुण कुमार(15 वर्ष) है। उसके पिता अरुण कुमार हैं। वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए।सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में दारू पेटो के भोला राणा(20 वर्ष), चुरचू आंगो के सोमर मुर्मू (18 वर्ष), सिंदूर के अजय कुमार(13 वर्ष), पेटो के आकाश वर्मा, प्रमिला देवी आदि शामिल हैं।
झारखंड में मानसून के प्रवेश के साथ वज्रपात की घटना भी बढ़ने लगी है. इसी के तहत मंगलवार को रथयात्रा के दौरान वज्रपात की घटना घटी। हजारीबाग के सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर परिसर में रथयात्रा के दौरान वज्रपात की घटना घटी। शाम सवा पांच बजे के करीब इस हादसे में दो श्रद्धालु की मौत हो गयी। वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये।सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती किया गया।
इस हादसे में सुधांशु पांडे और 16 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता की मौत हो गयी। सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार ने दो श्रद्धालुओं की मौत और एक दर्जन श्रद्धालु के घायल होने की पुष्टि की। एसडीओ ने कहा कि सभी घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. इस दौरान एसडीओ और सीओ अस्पातल में घायलों का हाल जानने पहुंचे।
कहां है सिलवार पहाड़
हजारीबाग बगोदर मार्ग शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिलवार पहाड़ यहां हर साल रथयात्रा का आयोजन होता है। सिलवार पहाड़ पर जगन्नाथ धाम मंदिर मौजूद है।यहां भव्य मेले का आयोजन होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।