खूंटी। राज्य की हेमंत सरकार न सिर्फ केंद्र की योजनाओें को धरात पर लाने में अड़चन डाल रही है, बल्कि रघुवर दास सरकार ने जिन योेजनाओं को किसानों और महिलाओं के लिए लागू किया था, उन योजनाओं को भी सरकार ने बद कर दिया है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही।
विधायक बुधवार को तोरपा प्रखंड के कोरकोटोली में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार विकास योजनाओं को नहीं पहुंचा। विधायक ने कहा कि आज पूरे झारखंड में सबसे अधिक आवश्यता है तो वह है पानी की। राज्य सरकार ने अब तक पानी की व्यवस्था का अधिकार मुखिया को नहीं दिया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने को आदिवासी कहते हैं लेकिन उनके सलाहकारों को देखें, तो वहां एक भी आदिवासी नहीं है। विधायक ने कहा कि मात्र नौ साल के कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश ने काफी प्रगति की है। किसानों और महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं मोदी सरकार चला रही है लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी राज्य सरकार इन योजनाओं को लागू करने में बाधा उत्पन्न कर रही है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रभारी संतोष जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमा उद्देश्य आम लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं को जानना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर संगीता ठाकुर, संगीता देवी, सुनीता देवी, सबोध कुमार, जगदीश मांझी, महावीर साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।