गुमला। बसिया थाना अंतर्गत लोंगा गांव में हाईवा गाड़ी से डीजल एवम पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन चोरों को बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि चार अप्रैल की रात 1.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि चोरों ने सफेद पिकअप गाड़ी से आकर थाना क्षेत्र के रांची सिमडेगा मुख्य मार्ग स्थित लोंगा में सड़क पर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए हथियार के बल पर हाइवा गाड़ी से डीजल एवम बैटरी की चोरी कर सिमडेगा की ओर भाग गए हैं।
इस सूचना के सत्यापन के लिए बसिया थानेदार छोटु उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने उक्त पीकअप वाहन को किन्दिरकेला गांव स्थित हिंदुस्तान ढाबा से जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने तीन अपराधी शिव कुमार सिंह गांव सलगी, थाना कुडू, श्रवण कुमार महतो ग्राम काठी टाँड़ रातू एवम शिव कुमार सिंह गांव बंसरी लोहरदगा को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से एक देशी कट्टा, एक एयर गन, एक सफेद पिकअप जिसपर 40 लीटर का डब्बा 15 पीस, तीन मोबाइल एवम चोरी की दो बैटरी को पुलिस ने बरामद किया।