जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लेंगे। शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री 11 बजे जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय जाएंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद भगवती नगर में रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री भगवती नगर से वर्चुअल माध्यम से सांबा में सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के साथ कुछ अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान गृह मंत्री कुछ लोगों को गोल्डन कार्ड भी सौंपेंगे।
दोपहर एक बजे रैली के बाद गृहमंत्री सीधे राजभवन रवाना हो जाएंगे। वहां कुछ देर रुकने के बाद दोपहर करीब तीन बजे श्रीनगर रवाना होंगे। शाम को श्रीनगर में कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वित्सता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद गृहमंत्री श्रीनगर राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक में श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेंगे। गृहमंत्री 24 जून को श्रीनगर के प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ का नींव पत्थर रखने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। शाह की सुरक्षा को लेकर जम्मू शहर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।