रांची। रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर और टाउन सीओ अमित भगत सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हामिद अख्तर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। ईडी जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपितों के मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ करेगा। इसके लिए ईडी ने 20 जून को उन्हें 26 जून को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था। ईडी को सूचना मिली थी कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपितों ने जेल में जश्न मनाया है। इसकी जांच के लिए ईडी ने जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगा थी।
वहीं दूसरी ओर टाउन सीओ अमित भगत से ईडी जमीन घोटाले मामले में बयान दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार जमीन घोटाले से जुड़े कागजात लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि रांची में अवैध तरीके से जमीन की बड़े पैमाने पर हुई खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी ने बीते 13 अप्रैल को झारखंड, बंगाल और बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।