WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को वनरक्षी को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। कोडरमा वन प्रमंडल में तैनात वनरक्षी अमरेंद्र कुमार यूकेलिप्टस पेड़ के एवज में घूस की मांग कर रहा था।
मामले को लेकर पीड़ित सूरज कुमार ने एसीबी से शिकायत की थी कि अर्जून मोदी के रैयती भूमि पर लगे युकेलिप्टस के पेड़ खरीदा, जिसका टीपी फ्री होता है, जिसे परिवहन कर चिराने के लिये आरा मिल ले जाना होता है। इसके लिये वनरक्षी का परमिशन आवश्यक है।
परमिशन के लिये वनरक्षी पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की। इसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम आरोपित वनरक्षी को चार हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वनरक्षी को एसीबी की टीम अपने साथ ले गयी।