नवादा। नवादा सिविल कोर्ट के युवा अधिवक्ता अमित कुमार उर्फ सोनू के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को मृत अधिवक्ता के सम्मान में शोक सभा का आयोजन कर न्यायालय का कार्य ठप कर दिया गया है ।जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर महासचिव संत शरण शर्मा ने शोक प्रस्ताव पढ़ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद तथा महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने लोकसभा में हिस्सा लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।मौके पर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह,विशेष लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा, डॉ साकेत बिहारी, चंदन कुमार, सुमन कुमार, विपिन कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए स्वर से प्रार्थना की ।
अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनके घर पर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर धीरज बंधाया ।कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई ।महासचिव संत शरण शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता अमित कुमार मोटरसाइकिल से रजौली से नवादा लौट रहे थे कि अज्ञात वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई ।जिससे वे घायल हो गए ।आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें नवादा अस्पताल लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर न्यायिक दंडाधिकारियों ने भी मृत अधिवक्ता अमित कुमार उर्फ सोनू को श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अधिवक्ता अमित छोटे-छोटे बच्चे और एक पत्नी छोड़ गए हैं।उनके पिता स्वर्गीय राम नरेश सिंह भी नवादा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव रह चुके हैं।