हमीरपुर। जिले में एक युवक ने भाभी और देवर के रिश्ते को तार-तार कर दिया। उसने न सिर्फ भाभी के साथ दरिंदगी की बल्कि वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। बुधवार को घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मौदहा कस्बे की निवासिनी एक महिला अपने पति के साथ मजदूरी करने मौदहा क्षेत्र से बाहर गई थी। भाभी के घर से बाहर जाने की खबर पाते ही जालौन जिले के बागी गांव निवासी महिला का देवर विजय कुमार वहां पहुंच गया। भाभी को अकेला देख उसने दबोच लिया और उसके साथ दरिंदगी की। दरिंदगी का वीडियो भी उसने बनाया और इसे सोशल मीडिया और अपने रिश्तेदार के मोबाइल फोन पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मौदहा क्षेत्र के कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है। साथ ही अदालत में उसके 164 के बयान कराए जा रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी विजय कुमार के खिलाफ धारा-376, 452 आईपीसी एवं आईटी एक्ट -67 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी की आरोपी की लोकेशन मिल गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।