WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। भारत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चार साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है। भारत को मिली इस बड़ी जीत में उसे 53 में से 46 वोट मिले। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है और भारतीय टीम को एक कड़े मुकाबले में मिली जीत के लिए बधाई दी।
भारत का चयन गुप्त मतदान से हुआ जबकि अर्जेंटीना, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया, यूक्रेन, युनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया और अमेरिका निर्विरोध चुने गए। चार साल का यह कार्यकाल अगले साल पहली जनवरी से शुरू होगा। भारत को यह सफलता तब मिली है जब चीन और साउथ कोरिया, एशिया प्रशांत श्रेणी से शेष सीट से निर्वाचित होने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।