पूर्वी चंपारण।नेपाल सीमा से सटे रक्सौल शहर स्थित भारतीय बैको में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज की व्यवस्था नही होने के कारण इस क्षेत्र में अवैध हुंडी(सटही) कारोबार खूब फल फूल रहा है।जिसका खुलासा लगातार भारी रकम के साथ हो रही गिरफ्तारी से भी हो रहा है। इसी क्रम में एक हुंडी कारोबारी को नेपाल पुलिस ने 08 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार को किया है। बुधवार को इसकी जानकारी देते नेपाल पुलिस के डीएसपी दीपक गिरि ने बताया कि भारत के रक्सौल शहर से वीरगंज की ओर आ रहे नेपाली नंबर ना.अ. 28 प 9008 नंबर के बाईक को वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 16 स्थित इनरवा चौकी पुलिस ने रोक कर जांच की।इस दौरान उसके हेलमेट के भीतर छुपा कर रखे हुए नेपाली 1 हजार रुपए के 8 सौ नोट बरामद किया गया। हुंडी कारोबारी परसौनी गांव पालिका वार्ड नंबर 2 निवासी 33 वर्षीय सुनील साह है।जिससे पूछताछ में बरामद राशि का श्रोत बताने में वह असमर्थ रहा। ऐसी आशंका है,कि यह अवैध हुंडी कारोबारी के लिए कैरियर का काम करता है।उक्त युवक को गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now