गढ़वा: आमतौर पर जब कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने जाता है तो घोड़ी या कार में सवार होकर जाता है।लेकिन क्या आपने किसी ऐसे दूल्हे की फोटो देखी है जो घोड़ी पर नहीं बल्कि एम्बुलेंस पर सवार होकर आता हो।
स्ट्रेचर पर पहुंचा दुल्हन लेने
वायरल तस्वीर गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र की है, जहां कि दूल्हे की हालत को देखकर लोग जोड़ों के प्यार की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल शादी से ठीक 4 दिन पहले हुये कार दुर्घटना में दूल्हा बाल-बाल बच गया।मगर इस दौरान उसका कुल्हा खिसककर फ्रैक्चर हो गया और डॉक्टर ने रॉड लगाकर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया और सीधे लेटकर रहने की सलाह दी।घरवालों ने शादी की तारीख को आगे बढ़ाने की बात कही, क्योंकि दुर्घटना के ठीक अगले ही दिन तिलक समारोह था।मगर दूल्हा ने तय मुहुर्त में ही शादी करने की बात कही।एंबुलेंस में लेटकर दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा और शादी की सारी रस्में अदायगी करने के बाद दुल्हन की मांग भरी और उसे विदा कराकर ले गया।
फ्रैक्चर कूल्हे में रड लगाकर की शादी
बेलोपाती गांव निवासी पुजारी सुदर्शन मिश्र के बेटे चंद्रेश मिश्र गढ़वा से कांडी लौटने के दौरान बोकेया में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये, मगर गनीमत रही कि एयर बैग की वजह से चंद्रेश की जान बच गई। हादसे में चंद्रेश का कुल्हा खिसक कर फ्रैक्चर कर गया।हादसे की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।आनन-फानन में घरवाले चंद्रेश को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने रॉड लगाकर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया और सीधे लेटकर रहने की सलाह दी। अब घरवालों को चिंता सताने लगी तय मुहुर्त पर शादी कैसे होगी। परिवार वाले शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बता कह रहे थे।
मगर चंद्रेश ने हिम्मत दिखाई और तय दिन और मुहुर्त में ही शादी करने की बात कही। इसके बाद 23 जून को धूमधाम से तिलक समारोह हुआ।इसके बाद 25 जून को धूमधाम से बारात निकली, बाराती नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे।दूल्हा चंद्रेश एंबुलेंस में लेटकर स्ट्रेचर से पहुंचा।चैनपुर के शाहपुर के रिवर व्यू होटल में तय मुहुर्त में एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उठाकर दूल्हे को मंडप में ले जाया गया।संक्षिप्त कर्मकांड के बाद दर्द से बेजार दूल्हा चंद्रेश ने दुल्हन प्रेरणा की मांग भर और उसे विदा कराकर ले गया। विवाह समारोह में पहुंचे सैकड़ों महिला-पुरुष ने दूल्हे के साहस, जज्बे व दुल्हन प्रेरणा के प्रति प्रेम की तारीफ की।