नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार गुना अधिक दाम देकर अमेरिका से ड्रोन डील की है।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन की खरीद में जरूर कुछ गड़बड़ी हुई है। यह समझौता देश हित में नहीं है। खेड़ा ने कहा कि प्रीडेटर ड्रोन को दूसरे देशों ने इसी कंपनी से चार गुना कम दाम में खरीदा है जबकि भारत को ये ड्रोन बहुत महंगे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम 31 ड्रोन के लिए 25 हजार करोड़ देने जा रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रोन की खरीद से पहले सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक भी नहीं की गई थी। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि अभी ड्रोन की कीमत पर अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now