रांची। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन हड़पने के लिए बाउंड्री तोड़े जाने का मामला बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया। जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा के कोर्ट ने अखबारों में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी एवं गृह विभाग से जवाब मांगा है।
अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि शहर के बीचो-बीच दिन के चकाचौंध में भू-माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है। कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस के कोर्ट में भेज दिया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।
भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी।इसको लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी द्वारा रविवार को मामला दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की सुबह जुनेद राज पप्पू 20-25 लोगों और मजदूरों को लेकर न्यायाधीश की जमीन पर बनी दीवार को सामने से तोड़ दिया। इन लोगों पर धक्का-मुक्की और मारपीट का भी आरोप लगा है।