रांची। कांटा टोली के खादगढ़ा ओपी क्षेत्र के बिरसा मुंडा बस स्टैंड (खादगढ़ा) में खड़ी पांच बसों में गुरुवार को आग लग गई। आग ठीक से बुझी भी नहीं थी कि तीन और बसों में आग लग गई । चालक और कंडक्टर ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।अभी तक आशंका जताई जा रही थी कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है।
घटना की सूचना मिलते हैं खादगढ़ा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक चार बस जलकर राख हो चुकी थी जबकि पांचवीं बस पूरी तरह जलने से बच गई।अभी इन बसों की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर से वहां खड़ी तीन बसों में आग लग गई।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हां पर कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि बस में आग साजिश के तहत लगाई गई है क्योंकि कुछ ऐसी बसों में भी आग लगी है जो एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी थी।
इसके अलावा जिन बसों में आग लगी हैं वे नॉन एसी बसें हैं।ऐसे में इनमें शॉर्ट सर्किट होने की आशंका भी कम है।पुलिस का कहना है कि फिलहाल वे सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच रहे हैं और अगर इसमें किसी की साजिश होगी तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।