सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मल्लिक टोला वार्ड संख्या 27 में गुरुवार सुबह शौच करने के दौरान नगर परिषद सफाई कर्मी के आठ वर्षीय पुत्री की विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई।मृत बच्ची नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 27 निवासी सुभाष मल्लिक की आठ वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी है।घटना के बाद परिजन ने बच्ची इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता सुभाष मल्लिक ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब आठ बजे मृतक बच्ची की मां घर से महज कुछ ही दूरी पर चापाकल पर बर्तन धो रही थी।इसी दौरान बच्ची अपनी मां से शौच करने की बात कहकर चली गई। बच्ची बगल में गड़े बिजली के खंभे के आसपास शौच करने लगी।इसी दौरान जब वह शौच कर के उठ रही थी कि बिजली के खम्भे के अर्थ वाला तार में उसका हाथ सट गया।जिससे बच्ची को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now