रामगढ़। रामगढ़ महाविद्यालय के निकट स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के समक्ष टहल रही एक युवती से बाइक सवार उचक्के ने चेन छीन लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने रामगढ़ शहर में तीन स्थानों बिजुलिया, रामगढ़ कॉलेज के निकट तथा थाना चौक में मोटर साइकिल चेंकिंग अभियान चलाया।
चेन छिनतई की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी अभी तक महिला या उनके परिजनों के द्वारा पुलिस को किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है। सीसीटीवी में यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जैसे ही महिलाएं मेन रोड छोड़कर पंचवटी अपार्टमेंट रोड में पहुंची। वैसे ही पीछे से एक बाइक सवार आया और थोड़ी दूर आगे आने के बाद बाइक मोड़ कर तेजी से युवती के पास पहुंचा और झटके से गले में हाथ डाल कर चेन छीनकर तेजी से फरार हो गया। बाइक सवार अपराधी ने अपने मुंह में रुमाल बांध रखा था। साथ ही इस छिनतई में जिस बाइक का उपयोग किया गया है, उसमें नंबर भी नहीं था।