मेदिनीनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को झारखंड के दो संसदीय क्षेत्रों की मेदिनीनगर में शनिवार को भाजपा की हुई बैठक में एक सांसद और तीन विधायक की अनुपस्थिति राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। यह बैठक पलामू एवं चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को ध्यान में रख कर भाजपा ने आहुत की थी, जिसमें विधायक एवं सांसदों की उपस्थिति संगठन ने अपेक्षित की थी। इस बैठक में भाजपा के राज्य सभा सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और इनकी मौजूदगी में जिला स्तर से प्रखण्ड स्तर तक दल की गतिविधियों को टटोला गया। अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक ने की तथा विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वहीं लातेहार के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक हरे कृष्णा सिंह ने स्वागत भाषण दिया।
बैठक में साहू ने अपने संबोधन में आने वाले चुनाव की चुनौतियों के जिक्र किया तथा इससे निपटने के कई टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि भाजपापहली पार्टी है, जिसमें कर्मठ लोगों को चिन्हित करके उन्हें पुरस्कृत करने का कार्य करती है। पैरवी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। योग्य कार्यकर्ताओं को स्वतः आगे बढ़ाया जाता है। आप सब ने जो मेहनत की है उसका सुखद प्रभाव आने वाले समय में मिलने वाला है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि कई मंडल अध्यक्षों ने तो बहुत जबरदस्त कार्य किया है, जिसका मैं ह्रदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। बैठक में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह अनुपस्थित रहे। इसी तरह भवनाथपुर, विश्रामपुर और छत्तरपुर के विधायक क्रमशः भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी तथा पुष्पा देवी अनुपस्थित थे।