पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान तीन किशोर डूब गए।जिसमें अब तक एक का शव निकाला गया है,जबकि दो बच्चे लापता हैं।
घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया स्थित बूढी गंडक नदी की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणो की मदद देर शाम तक बच्चों की खोज कराई।मृत किशोर की पहचान मोतिहारी शहर के जमला रोड निवासी भैरव कुमार के पुत्र साहिल (12) के रूप में की गई है, जबकि लापता बच्चों में चांद (12) और पीयूष (12) शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम जमला रोड निवासी साहिल (12), गोलू (12), छोटू (12), चांद (12), पीयूष (12) और जिगर (08) जमला रोड से ऑटो चालक सूरज कुमार के साथ टिकुलिया ढाब टोला वार्ड नंबर चार में दोस्त सत्यम व शहर के पंच मंदिर निवासी गोलू के साथ घुमने गए थे।
घूमने के बाद सभी टिकुलिया स्थित बूढ़ी गंडक में स्नान करने चले गए। इस क्रम में जमला रोड निवासी साहिल, चांद व पियूष नदी में स्नान करने के लिए प्रवेश कर गए। जहां तीनों नदी के गहरे पानी में डूबने लगे तो ऑटो में बैठे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गांव के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नदी में बच्चों की खोज गोताखोरों की मदद से शुरू की गई। इस क्रम में साहिल का शव निकाला गया, जबकि दो अन्य बच्चों की खोज देर शाम तक की गई।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एक बच्चे का शव मिला है, उसकी पहचान कर ली गई है। लापता बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी ली जा रही है।