मुंबई। पुणे में कोंडवा इलाके में पिसोली नामक क्षेत्र में चरित्र पर संदेह की वजह से देवर ने सगी भाभी और उसके दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही कोंडवा पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपित वैभव वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक आम्रपाली वाघमारे और उसके दोनों बच्चों के शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कोंडवा के पिसोली इलाके में वैभव वाघमारे सपरिवार रहता था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार वैभव को उसकी भाभी आम्रपाली के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से वैभव ने बुधवार मध्य रात आम्रपाली और उसके दो मासूम बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोंडवा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पड़ोसियों के अनुसार वैभव ने पहले ही अपनी भाभी और दोनों बच्चों को गला घोंटकर मार डाला था, इसके बाद तीनों को जला दिया। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।