आगरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल चार लोगों में से एक के मंगलवार को दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस के मुताबिक आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को तेज रफ्तार एक कार ने टैम्पो में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हुए थे। चार घायलों में से एक ने मंगलवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जय प्रकाश, उनकी पत्नी ब्रजेश, बेटा सुमित, बृजमोहन शर्मा, मनोज शर्मा और टैम्पो चालक भोला के रूप में की गई है। ब्रजेश की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हुई है।
एसीपी महेश कुमार ने बताया पुलिस खेरागढ़ के कस्बा में सैया रोड स्थित दीनदयाल मंदिर के पास बेकाबू कार ने टैम्पो में टक्कर मार दी थी। टैम्पो सवार सभी लोग घायल हो गए थे। इनमें छह लोगों की मौत हो गई है और चार घायल हैं।
पुलिस ने कार सवार पिंकू और बनिया नाम के दो युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि अएला सैया निवासी बंटी की कार में बैठकर वो लोग खेरागढ़ गए थे। वहां पर शराब पार्टी की। नशे में धुत बंटी दोनों को गांव में छोड़कर कार से घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद कार छोड़कर चालक बंटी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।