समस्तीपुर।आज से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर मंडल के रक्सौल-भागलपुर भाया समस्तीपुर के बीच सावन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जो 5 जुलाई से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।
रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 05507/05508 रक्सौल से भागलपुर वाया समस्तीपुर होकर चलेगी। रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05 जुलाई से 31 अगस्त तक चलायी जायेगी ।रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से सुबह 05.15 बजे खुलेगी। जो उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से शाम 16.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।