WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो। टेलर चोरी करने के आरोप में मंगलवार को चास थाना पुलिस ने टेलर राकेश कुमार को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र सेगिरफ्तार किया है। बोकारो के चास के रामनगर कॉलोनी के रहनेवाले बिपिन यादव ने कल शाम को चास थाने में अपने टेलर के चोरी होने लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने टेलर में लगे जीपीएस के आधार पर टेलर का पीछा करते हुए आरोपित राकेश कुमार यादव को टेलर के साथ गिरफ्तार किया। चास थाना पुलिस ने जीपीएस की मदद से 24 घंटे से कम समय में ही टेलर चोरी का उद्भेदन कर लिया और आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।