कोडरमा। जिले के तिलैया थाना के पास गत दो जुलाई को एक विवाहिता की सरेआम पिटाई और पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लिए जाने पर एसपी कुमार गौरव ने थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत थाना में पदस्थापित दो एसआई से स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में सही जवाब नहीं मिलता है तो थाना प्रभारी सहित दो एसआई के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जो जुलाई को तिलैया थाना में पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर नव विवाहिता पहुंची थी। तिलैया थाना में प्रभारी मौजूद थे लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई थी। इतना ही नहीं थाना परिसर के बाहर ही ससुराल वालों ने महिला के साथ पिटाई की थी। इस दौरान थाना परिसर में थाना प्रभारी विनोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मी चाय की चुस्की ले रहे थे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया था लेकिन पुलिस आराम से बैठी रही।
मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष जब दोबारा थाना परिसर पहुंचे तो एसआई सुमित कुमार ने विवाहिता के पिता को ही थप्पड़ जड़ दिया। यह मामला अगले दिन मीडिया में सुर्खियों में रहा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लिया। यह भी बताया जाता है कि इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही मानवाधिकार आयोग को भी भेजी गयी है।