WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका। राजकीय श्रावणी मेले के तीसरे दिन गुरुवार को 24971 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया, जिसमें शीघ्र दर्शनम से 532 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1,59,600 रुपये, दान पेटी से 1,58,560, गोलक से 58000 और अन्य स्रोत से 22,777 रुपये प्राप्त हुए। चांदी का सिक्का 5 ग्राम का 2 पीस बिक्री हुआ एवं गोलक से 21 ग्राम सोना प्राप्त हुआ।