रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में आरोपितों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पांच आरोपितों की ओर से बहस पूरी कर ली गई, जिसके बाद अब पीड़ित और अन्य की ओर से बहस प्रारंभ की जाएगी। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई जारी रहेगी।
फिलहाल हाई कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक के आदेश को बरकरार रखा है। इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, तत्कालीन डीएसपी और थानेदार सहित 22 लोग आरोपी हैं। जमशेदपुर की निचली अदालत ने सभी को समन जारी किया है, जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
आरोपितों की ओर से बहस के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता सहित पांच की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में उनका नाम न तो प्राथमिकी में था और न ही पीड़ित के बयान में आया था लेकिन दो साल बाद उनका नाम शामिल किया गया है। अब शुक्रवार को पीड़ित की ओर से पक्ष रखा जाएगा।