WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ओक फारेस्ट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने रंजीत कुमार गुप्ता को गोली मार दी। गोली रंजीत के पैर में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी कटहल मोड़ की तरफ भाग गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रंजीत कुमार गुप्ता को रिम्स अस्पताल भेजा।
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजा कुमार मित्रा, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। उसे रिम्स भेजा गया है। मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।