साहिबगंज। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ी झरना स्थित भावानाथ कॉलोनी में दंपति हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो स्मार्टफोन मोबाइल बरामद किया गया है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद रहा है।
एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने रविवार को जिरवाबाड़ी ओपी में बताया कि सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव और उसकी पत्नी मिली सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पुत्र गोलू यादव उर्फ विष्णु यादव उर्फ लालू यादव व उसके दोस्त नीतेश यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों से मिर्जा चौकी पुलिस ने भी पप्पू यादव के हाइवा चोरी मामले में पूछताछ की है।
25 जून की रात बदमाशों ने सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव और उसकी पत्नी मिली सिंह की उनके घर में ही ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया कि सुमित यादव ने दो शादी की थी। वह दूसरी पत्नी मिली के साथ रहता था। यही कारण था कि पहली शादी के बेटे गोलू ने उसकी हत्या कर दी थी।
आरोपितों की गिरफ्तारी में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि सतीश कुमार सोनी मौजूद थे।