WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा। बारिश नहीं होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. क्षेत्र के लगभग सभी किसानों ने बिचड़ा के लिए धान का बीज बो दिया गया है लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों के बिचड़ा सूख रहे हैं। ऐसे में उसे बचाना किसानों के समक्ष बड़ी चुनौती बन गई है।
किसान बालकृष्ण सिंह, सुनील साहू, रामधनी साहू, विनोद साहू, नितेश साहू, दयानंद लकड़ा, सुरेश बैठा, शिवशंकर टाना भगत एवं अन्य किसानों का कहना है कि लगातार हो रहे बारिश को देखते हुए धान के बुआई के साथ गोभी एवं अन्य फसल लगाए हैं, जिसे बचाना मुश्किल हो रहा है. प्रतिदिन पटवन के बाद भी फसल झुलस रहे हैं।सावन के महीने में भी किसानों को पटवन करना पड़ रहा है।