WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिला के जयनगर थानाध्यक्ष पर एक दैनिक अखबार के संवाददाता को गाली-गलौज कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। इसको लेकर पीड़ित पत्रकार संतोष राणा ने एसपी कुमार गौरव को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने आवेदन में बताया है कि बीते 10 जुलाई को जयनगर में विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू उठाव से संबंधित खबर अखबार में प्रकाशित की गई थी, इस खबर को लेकर जयनगर थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने 11 जुलाई की शाम 6ः30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप काॅल कर गाली गलौज करते हुए झूठे मुकदमा में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। वहीं पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।