जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह निवासी अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा को बंधक बनाकर लुटेरों ने उनके घर में लूट कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है घटना के समय अजीत किसी काम से नेपाल जा रहा था। ट्रेन में ही उन्हें परिजनों ने घटना के बारे में बताया। इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। अजीत टाटा स्टील में ठेका कर्मी हैं, अजीत ने बताया कि शुक्रवार को वो किसी काम से नेपाल जाने के लिए निकले थे, देर रात पत्नी ने फोन कर जानकारी दी।
पीड़िता के पति का बयान
पीड़िता के पति अजीत ने बताया कि लुटेरे तीन की संख्या में थे, सभी पड़ोसी के घर से होते हुए उनके घर में घुसे। घटना के समय उनकी पत्नी प्रिया जगी हुई थी, जबकि मां सो रही थी। लुटेरों ने उनकी पत्नी को कुछ सूंघा दिया, जिससे उनकी पत्नी बेहोश हो गई।इसके बाद लुटेरों ने पत्नी के हाथ पैर बांध दिए और घर में लूट कर ली।अजीत के अनुसार उनके घर से 10 हजार नकद समेत एक लाख की लूट हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।