WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। पिछले वर्ष 10 जून को रांची में हुई हिंसा के मामले में आठ आरोपितों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पिछले दिनों रांची पुलिस ने इस केस के 40 आरोपितों को वारंट जारी करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए रांची चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने आठ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
पुलिस ने जिन आरोपितों का वारंट मांगा है, उनके खिलाफ केस सत्य पाया गया है। कोर्ट में जिन आरोपितों को वारंट जारी किया है, उनमें मो नकीब, मो माजिद आलम, मो मुन्ना गद्दी, मो सद्दाम गद्दी, मो जमाल गद्दी, मो खालिद उमर, मो शदाब आलम और मो अजीम उर्फ अजीमूशान शामिल हैं। सभी हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके के रहने वाले हैं।