पलामू: पलामू जिला के सुदूरवर्ती रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत उलडंडा पंचायत के सरजा गांव स्थित पुराने आहर में डूबने से चार स्कूली बच्चियों की मौत हो गई है ।घटना गुरुवार शाम की है सभी का शव रात में पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला। पंचनामा तैयार करने के लिए सभी शव रामगढ़ थाना में रखे गए हैं। वहां से पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजे जायेंगे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये सभी सरजा के नीलांबर पीतांबर स्कूल में पढ़ने के लिए गयी थीं। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चियों की खोजबीन शुरू कर दी।लेकिन काफी तलाश करने पर पता चला कि वो बच्चियां पुराने आहर के पास देखी गयीं थी।उनके डूबने की आशंका को लेकर आहर में उनकी तलाश की गयी।इसके बाद देर रात सभी बच्चियों का शव स्कूल के पीछे आहर से बरामद किया गया।
रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले बच्चों में सभी छात्राएं हैं और उनका शव सरजा स्कूल से सटे आहार से बरामद किया गया है। बरसात के कारण उसमें पानी ज्यादा भरा हुआ था और सभी की उस में डूबने से मौत हुई है। चारों छात्राएं उस आहरा में कैसे गिरे, इसके लिए अनुसंधान किया जा रहा है।सबका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मरने वाली बच्चियों की उम्र 5 से 8 वर्ष के बीच है।ये बच्चियां नीलांबर पीतांबर स्कूल के एलकेजी में पढ़ती थीं।मृतकों में आराधना कुमारी (8 वर्ष), छाया खाखा (5 वर्ष), सलमी कुमारी (6 वर्ष) और अर्चना कुमारी (7 वर्ष) पिता अवधेश उरांव शामिल है।
रामगढ़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी , चारो बच्चियां स्कूल ड्रेस में घर से स्कूल गई थी। पुलिस शुक्रवार सुबह फिर से गांव में गई, पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।बता दें कि एक सप्ताह पहले पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में भी तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी।