नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पहले राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित की गई।
राज्यसभा में पत्र रखे जाने के बाद कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिशों को सभापति ने सदन के समक्ष रखा। दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा आने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा और संजय सिंह ने इसे गैर संवैधानिक बताया। इसी बीच बीआरएस के सदस्य के केशवराव ने पूछा कि क्या न्यायालय के अधीन विषय पर इस सदन में चर्चा हो सकती है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे पहले भी इस मुद्दे पर व्यवस्था दे चुके हैं कि राज्यसभा हर विषय पर चर्चा कर सकती है। संविधान केवल न्यायाधीशों के कामकाज पर चर्चा से रोकता है। इसी बीच कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश मणिपुर में हुई घटना को लेकर शर्मसार है और इस पर चर्चा की जानी चाहिए। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही को ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।