WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगी रहे विनोद सिन्हा से जुड़े राजीव गांधी विद्युत परियोजना घोटाला में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से हीरा लाल महतो को गवाह के रूप में पेश किया गया। मामले में महतो का बयान दर्ज किया गया। साथ ही बचाव पक्ष मधु कोड़ा की ओर से गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन(प्रतिप्रेक्षण) भी किया गया।
यह मामला वर्ष 2010 का है। मधु कोड़ा पर आरोप है कि वह मुख्यमंत्री के पद का दुरुपयोग करते हुए हैदराबाद की बिजली कंपनी आईवीआरसीएल से 11.40 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी।