रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी को पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड पर लिया है। एनआईए ने शुक्रवार को एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड मांगी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी। रिमांड की अवधि शनिवार से शुरू होगी।
इससे पूर्व एनआईए के कोर्ट में गुरुवार को फैजान को पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने फैजान को 19 जुलाई को लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। इस पर डार्क नेट या डार्क वेब के जरिये आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े होने का आरोप है।
गिरफ्तारी से पूर्व 16 और 17 जुलाई को फैजान के लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड मिल्लत कॉलोनी स्थित घर और अलीगढ़ में किराये के मकान की एनआइए ने तलाशी लीथी। दोनों जगहों से इलेक्ट्रानिक उपकरण लैपटॉप, मोबाइल आदि के अलावा मिल्लत कॉलोनी से किया आपत्तिजनक सामग्री एवं दस्तावेज जब्त किये गये थे। फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिटी में इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने रांची के संत जेवियर कॉलेज से इंटरमीडिएट और लोहरदगा से मैट्रिक की पढ़ाई की है।