नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने संसद भवन परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर एक व्यापक वक्तव्य देना चाहिए। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है।
हालांकि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि मणिपुर वायरल वीडियो लोकर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस मुद्दे पर दुखी हैं और चर्चा चाहते हैं लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने का मामला सामने आया है। जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विपक्ष लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना कर रही है। हालांकि सरकार का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। इस घटना में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
माना जा रहा है कि वायरल वीडियो चार मई का है। जिन महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है वह कुकी समुदाय से हैं।
मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।