हिरणपुर (पाकुड़): बीते सोमवार को दिन के समय हिरणपुर -दुमका मुख्य पथ के अंतर्गत व्यवसायी नारायण भगत के दुकान सामने सड़क में गौवंशीय पशु की मांस पाए जाने को लेकर थाना के एसआई रविशंकर भट्ट ने दो अज्ञात बाइक सवारों के ऊपर मामला दर्ज किया है। वही पुलिस बाइक सवारों की पहचान करने में जुटी हुई है। सड़क में गौवंशीय पशु की मांस सड़क में पाए जाने पर हिरणपुर बाजार में खलबली मच गई। सूचना पाकर तुरन्त घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने आवश्यक छानबीन किया।
वही पुलिस ने सड़क निकट स्थित दुकानदार नारायण भगत व इसके भाई श्याम भगत के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की खंगाला गया। जिसमें पता चला कि लाल रंग के मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंशीय पशु का मांस का लुथड़ा सड़क में फेंक कर चला गया। इसको लेकर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. कल्पना सिंह की उपस्थिति में मांस के कुछ टुकड़े को नमूने के रूप में जब्त किया गया। इस सम्बंध में प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि गौवंशीय पशु का मांस का खरीद बिक्री करना , साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से सड़क पर फेकना एक दंडनीय व संगेय अपराध है। पुलिस बाइक सवारों की पहचान करने में जुटी हुई है। इसको लेकर सघन जांच की जा रही है।