WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी गली में गुरुवार की देर रात एक निर्माणाधीन मकान के खिडकी पर से गिरकर एक बढ़ई मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बड़कनगंगो निवासी दिलीप कुमार (27 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दिलीप निर्माणाधीन मकान में फर्नीचर से जुड़ा काम कर रहा था। गुरुवार की देर रात मोबाइल से बातचीत के क्रम में वह मकान की छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मकान में मौजूद अन्य लोगों के द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।