कुल्लू। थाना बंजार के अंतर्गत पुलिस ने नशे की खेप व नगदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला शनिवार रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि ओरू गांव का व्यक्ति नशे का सौदागर है जिसके पास नशे की खेप मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने योजना के अंतर्गत ओरू गांव में स्थित रिहायशी मकान में दबिश दी जहां से पुलिस ने अफीम व चरस के साथ नगदी बरामद की। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी यज्ञ चंद (38) पुत्र मनसा राम निवासी गांव ओरु डाकघर रोपा तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जे से तीन किलो 702 ग्राम अफीम, 467 ग्राम चरस तथा एक लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ओर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।