WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा। जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के आरेया में दो युवकों के शव मिले. दोनों युवकों की मौत ट्रैक्टर के रोटाबेटर से कटकर होने की बात कही जा रही हैं.
ग्रामीणों के अनुसार आरेया निवासी नीरज साहू के टांड़ की ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी. इस बीच नीरज साहू का तीन वर्षीय पुत्र श्रीयंशु कुमार साहू रोटाबेटर के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर चालक आरेया निवासी 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार प्रजापति को मौके पर ही मार दिया. उसे भी रोटाबेटर से काट दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पडताल की जा रही है.