WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बेगूसराय। बरौनी-कटिहार रेल खंड पर सिंगदाहा गांव के समीप रेल लाइन किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक कटिहार निवासी आयन आलम है।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह जब कुछ लोग रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे थे तो डाउन लाइन के बगल में एक युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद शव पड़े रहने की सूचना जीरोमाइल सहायक थाना की पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मृतक के पास से मुंबई से कटिहार तक के लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का टिकट मिला है। आशंका जताई जा रही है कि गेट पर बैठे रहने या छिनतई गिरोह से उलझने के चक्कर में गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।