पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस की टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना आधार पर शनिवार को छापेमारी कर छह बदमाशों को चाकू व पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।उक्त सभी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में छतौनी थाने के मठिया वार्ड नंबर 6 निवासी लालबाबू कुमार, देवा उर्फ़ देवा कुमार,आशीष कुमार,विकी कुमार , रवि किशन एवं छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी अंकेश कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन चाकू व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसपी ने रविवार को बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों में देवा के विरुद्ध छतौनी थाने में लूट,अपहरण,रंगदारी आदि के 8 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम का नेतृत्व एएसपी सदर राज कर रहे थे। वही छापेमारी में थानाध्यक्ष छतौनी कंचन भास्कर,सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार , पीएसआई कृष्ण मोहन,जमादार मोहन कश्यप आदि शामिल थे।