WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद: धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर के रहने वाले 35 वर्षीय धनंजय यादव की सोमवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसने के साथ ही अपराधियों के द्वारा पहले धनंजय यादव के ऊपर भुजाली से हमला किया गया, इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बता दें कि धनंजय यादव सिंह मेंशन समर्थक थे। धनंजय यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया, आवाज सुनकर धनंजय की पत्नी दरवाजा खोलने पहुंची। दरवाजा खुलते ही अपराधी घर के अंदर घुस गए। विरोध करने पर अपराधी ने धनंजय पर भुजाली से हमला कर दिया। पत्नी के द्वारा बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर धनंजय की हत्या कर दी।