धनबाद : झरिया के जामाडोबा में कक्षा 9 की छात्रा से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास में एक टेंपो चासक वाजिद अली को हिरासत मे लिया गया है। मदर टेरेसा स्कूल जामाडोबा की कक्षा 9 की छात्रा ने बताया कि टेंपो चालक लगातार तीन दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। छात्रा जब मंगलवार को स्कूल से नगीना बाजार भौंरा स्थित अपने घर जाने के लिए निकली तभी स्कूल गेट के पास वो आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
वाजिद अली दबाव बनाते हुए डराने धमकाने लगा और फिर कहा कि तुम मेरा दिल मत तोड़ो, नहीं तो बहुत बुरा होगा । इतना कहकर वो छात्रा को जबरन टेंपो में बिठाने लगा। जिसके बाद छात्रा हल्ला करने लगी, छात्रा की शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये और आरोपी टेंपो चालक वाज़िद अली को पकड़कर जोड़ापोखर पुलिस के हवाले कर दिया।
मदर टेरेसा स्कूल के सचिव किशोर कुमार ने कहा कि टेंपो चालक को सजा दिलाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए टेम्पो संख्या जेएच 10 सीपी 4876 को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है।