बेगूसराय। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के अतिमहत्वपूर्ण सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने सलौना स्टेशन पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया।
सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित मानव श्रृंखला में सलौना स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लोग लंबी कतार में क्रमबद्ध होकर हाथ से हाथ पकड़कर एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया। इसमें बाजार और नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवों के दुकानदार, व्यवसायी और आम लोग शामिल थे।
उपस्थित लोगों ने सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव के आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने और जब तक ट्रेनों के ठहराव की घोषणा नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। लोगों ने कहा कि सलौना स्टेशन बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल मुख्यालय का एक सौ साल से भी अधिक पुराना स्टेशन है।
तीन जिला बेगूसराय, खगड़िया एवं समस्तीपुर के बार्डर पर स्थित इस स्टेशन क्षेत्र से हजारों लोग रोज 50 से एक सौ किलोमीटर की बस यात्रा कर लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने जाते हैं। सलौना स्टेशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव हो जाए तो इससे तीन जिलों के चार से पांच लाख की आबादी को फायदा होगा। महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के लाखों नागरिक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।
सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि आज मानव श्रृंखला के माध्यम से हमलोग रेल मंत्री, बेगूसराय के सांसद और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हैं कि सलौना स्टेशन पर नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुरसिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, कर्मभूमि एक्सप्रेस, जन साधारण एक्सप्रेस आदि लंबी दूरी की ट्रेनों का अविलंब ठहराव दिया जाए।
इसके साथ ही सहरसा से पूर्णिया होकर सियालदह तक जाने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस, खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन का भाया सलौना स्टेशन पर ठहराव देते हुए समस्तीपुर तक विस्तार किया जाए। सहरसा या कटिहार से पाटलिपुत्र के लिए सलौना, रोसड़ा, समस्तीपुर होते हुए ट्रेन जाए। समस्तीपुर-सहरसा के बीच दिन के समय पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाए।
समिति के विकास वर्मा, दिलीप केसरी, राजेश अग्रवाल, पंकज पासवान, रामचंद्र सहनी, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कानू, व्यापार संघ अध्यक्ष केदार केसरी, गौरव केसरी, घाघरा मुखिया नंदकिशोर तांती, मोहनपुर मुखिया मीरा देवी, रणधीर सिंह राठौड़, नगर पार्षद शिवनारायण दास एवं मो. शमीम आदि ने कहा कि सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।