काठमांडू। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूसी सेना में कुछ नेपाली युवाओं के भर्ती होने की खबरों के बाद सरकार ने बिना इजाजत किसी भी देश की सेना में भर्ती न होने की अपील जारी की है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर दुनिया भर में अपने नागरिकों को किसी भी विदेशी सेना में भर्ती न होने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि नेपाल सरकार के साथ जिन देशों के साथ सेना में भर्ती होने का समझौता है, उन देशों के अलावा किसी भी दूसरे देश की सेना में भर्ती होना वर्जित है। नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि सेना में भर्ती होने के किसी भी प्रकार के विज्ञापन, सूचना या गलत संदेश पर भरोसा न करें।
इस संबंध में नेपाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि परम्परागत रूप से कुछ मित्र राष्ट्रों (भारत और ब्रिटेन) के अलावा किसी भी अन्य देश की सेना में भर्ती होने की न तो सरकार की कोई नीति है और न ही इस तरह की कोई अनुमति दी जाएगी।