नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैलियों को दिल्ली-एनसीआर में रोक की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि तय प्रक्रिया के मुताबिक रजिस्ट्री को ई-मेल पर भेजें। सुनवाई पर विचार किया जाएगा।
इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए वकील चंद्र उदय सिंह ने जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। चंद्र उदय सिंह ने जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इसलिए मेंशन किया, क्योंकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ धारा 370 पर सुनवाई कर रही संविधान बेंच की अध्यक्षता कर रहे हैं।
मेशनिंग के बाद जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि हमें ये पता लगाने दीजिए कि क्या चीफ जस्टिस ने मुझे मेंशनिंग सुनने के लिए अधिकृत किया है। जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि वे चीफ जस्टिस से सूचना मिलने के बाद चंद्र उदय सिंह की मेंशनिंग पर विचार करेंगे।
बाद में चंद्र उदय सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने रखने की कोशिश की। चीफ जस्टिस ने कहा कि तय प्रक्रिया के मुताबिक रजिस्ट्री को ई-मेल पर भेजें। सुनवाई पर विचार किया जाएगा।