WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य और 49 लाख 83 हजार की रंगदारी की लेवी के साथ गिरफ्तार एजाज अंसारी की जमानत याचिका पर एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने एटीएस से केस की डायरी मांगी है।
एजाज की जमानत पर अगली सुनवाई केस डायरी आने के बाद होगी। एजाज फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को एटीएस ने 49 लाख 83 हजार रुपये के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पिठोरिया से दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास से रंगदारी से वसूले गये रुपये बरामद किये गये थे। एटीएस पैसे पकड़े जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच कर रही है।